Soni Sori on Hidma Encounter: हिडमा की मौत पर सोनी सोढ़ी ने दी कोर्ट जाने की धमकी, सियासी गलियारे में बवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब

Soni Sori on Hidma Encounter: हिडमा की मौत पर सोनी सोढ़ी ने दी कोर्ट जाने की धमकी, सियासी गलियारे में बवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 02:19 PM IST

Soni Sori on Hidma Encounter: हिडमा की मौत पर सोनी सोढ़ी ने दी कोर्ट जाने की धमकी, सियासी गलियारे में बवाल / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • नक्सली माड़वी हिडमा और उसकी पत्नी राजे को ढेर कर दिया
  • सोनी सोढ़ी ने इस एनकाउंटर को हत्या करार दिया
  • भाजपा ने नक्सलियों के समर्थन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला

रायपुर: Soni Sori on Hidma Encounter नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए मुठभेड़ में देश के सबसे बड़े नक्सली माड़वी हिडमा और उसकी पत्नी राजे को ढेर कर दिया है। मारे गए दोनों नक्सलियों का कल गृह ग्राम पूवर्ति में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। हिडमा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी भी पहुंचीं थीं और यहां उन्होंने हिडमा के एनकाउंटर को हत्या बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने हिडमा की तुलना शहीद वीर क्रांतिकारी गुंडाधुर से कर दी है। सोनी सोढ़ी के इस बयान पर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब

Soni Sori on Hidma Encounter सोनी सोढ़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यायालय सबके लिए है, सब जा सकते हैं। जिन्हे सबसे बड़ा ज्ञान प्राप्त है, उनसे बस इतना आग्रह है कि बस्तर में जिनका सामूहिक संहार किया गया, जिनके गले काटे गए, उनकी तरफ से भी सोचना चाहिए।

हम सब नक्सलवाद के विरोधी: चरण दास महंत

वहीं, सोनी सोढ़ी के हिडमा के इनकाउंटर को लेकर कोर्ट जाने की धमकी देने पर नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन अगर वह जाना चाहती तो जा सकती हैं। हिडमा के एनकाउंटर को लेकर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि मैं भी यह कहता हूं कि हम सब नक्सलवाद के विरोधी हैं। गोली के जवाब गोली से देना है यह अलग बात है, जब वो गोली चलाएं तो उसका जवाब गोली से देना चाहिए वरना बातचीत कर कर हल निकालना चाहिए। सरकार ने कहा है कि आप गोली चलाओगे तो हम भी गोली चलाएंगे। नक्सलवाद के खात्मे का ये प्रयास पिछले 30 सालों से चल रहा हैं, बातचीत करना चाहिए और नहीं माने तो गोली चलाना चाहिए।

कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी:  गौरव भाटिया

दूसरी ओर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर नक्सलियों के समर्थन में आने वालों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नक्सली संगठन की तरह काम करने लगी है। सोनिया गांधी चिली राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेट को पुरस्कार दिया। इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण, विकास पुरस्कार दिया। जिस तरह कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी है, उसी तरह मिशेल भारत की संप्रभुता पर हमला करती हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 में संशोधन पर सवाल उठाए हैं, कश्मीरियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें

 

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में किन दो प्रमुख नक्सलियों को ढेर किया है?

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में देश के सबसे बड़े नक्सली माड़वी हिडमा और उसकी पत्नी राजे को ढेर किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने हिडमा के एनकाउंटर को क्या बताया है?

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने हिडमा के एनकाउंटर को 'हत्या' बताया है और कोर्ट जाने की बात कही है।

सोनी सोढ़ी ने हिडमा की तुलना किस शहीद क्रांतिकारी से की है?

सोनी सोढ़ी ने हिडमा की तुलना शहीद वीर क्रांतिकारी गुंडाधुर से की है।

डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोनी सोढ़ी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि न्यायालय सबके लिए है, लेकिन सोढ़ी को बस्तर में पीड़ित हुए लोगों की तरफ से भी सोचना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सलवाद से निपटने के लिए क्या तरीका सुझाया है?

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सलवाद से निपटने के लिए पहले बातचीत करने और न मानने पर गोली का जवाब गोली से देने का तरीका सुझाया है।