Journalist murder in Sehore
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार अपने संगठन में बदलाव कर रहे है। बीते दिनों भूपेश कैबिनेट में कई फेरबदल हुई। तो वहीं बीजेपी ने भी विजय बघेल समेत कई बड़े बीजेपी नेता को बड़ी जिम्मेदारी दी। साल के अंत में यहां चुनाव होने वाले है। जिसके लिए दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे है।
ओम माथुर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर आए है। प्रदेश प्रभारी होने के नाते उनके उपर विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है। माथुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा संगठन का काम है नियमित रूप से बैठक लेना है। जो लगातार चलती रहेगी। केंद्रीय मंत्री शाह की बैठक में मुख्यत: चुनाव की रणनीति पर बात की जाएगी।
यह भी पढ़े : Asia Cup 2023 से पहले धाकड़ बल्लेबाज ने किया सन्यास का ऐलान, T20 World Cup के फाइनल में टीम को दिलाई थी जीत