प्रदेश में शराबबंदी पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा ‘फैसला लेना बहुत कठिन हैं’

भाजपा के नेता हर दिन शराबबंदी पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। वह पूछ रहे की कांग्रेस कब तक जन घोषणा पत्र के अपने इस बड़े वादे को पूरा करेगी?

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 06:24 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 06:25 PM IST

TS Singhdeo , image source: ibc24

TS Singhdeo on liquor ban: चुनाव करीब आने के साथ ही एक बार फिर से विपक्ष सरकार पर उनके वादों को लेकर मुखर हो गया हैं। अब तक विपक्ष भूपेश सरकार को बेरोजगारी भत्ते के विषय पर घेर रही थी, वही इस वादे के पूरे होने के बाद विपक्ष पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे को भुनाने में जुट गई हैं। खासकर भाजपा के नेता हर दिन शराबबंदी पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। वह पूछ रहे की कांग्रेस कब तक जन घोषणा पत्र के अपने इस बड़े वादे को पूरा करेगी?

DSP के बेटे बने दरिंदे, कार में तेज आवाज में गाना बजाने से किया मना तो शख्स को उतारा मौत के घाट

3 से 4 फ़ीसदी तक बढ़ सकता हैं महंगाई भत्ता, बदलने जा रहा हैं DA कैलकुलेशन का पुराना फार्मूला

TS Singhdeo on liquor ban: शराबबंदी से जुड़े इसी सवाल-जवाब के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा हैं की ‘शराबबंदी का निर्णय लेना बहुत कठिन है’। इतना ही नहीं बल्कि उनका मानना हैं की इस मसले पर मुख्यमंत्री के स्तर पर ही कोई फैसला हो पाएगा। इस तरह सिंहदेव के इस बयान ने फिर से एक बाद विपक्ष को सरकार की घेराबंदी का मौक़ा दे दिया हैं। हालाँकि सरकार कई दफे कह चुकी हैं की वह इसपर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी. कमेटी की सिफारिशें अहम होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें