Viraj Sharma Leaks Bhupesh Baghel's Number: 'छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों के लिए 94252***** पर करें शिकायत' / Image Source: File
रायपुर: Vijay Sharma Leaks Bhupesh Baghel’s Number छत्तीसगढ़ की सियासत में आज एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम के बीच जंग छिड़ गई है और दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। दरअसल, डिप्टी विजय शर्मा ने फेसबुक पर घुसपैठियों की जानकारी होने पर सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के इस पोस्ट पर एक युवक ने कमेंट करके पूछा कि ”यदि रोड खराब हो, सड़के रोड न होकर दलदल बन जाए तो कहा सूचना देना है मंत्री महोदय जी? बस युवक के इस कमेंट के बाद से दो नेता आमने सामने आ गए और अब सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है।
Vijay Sharma Leaks Bhupesh Baghel’s Number युवक के इस कमेंट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि ”94252***** इस नंबर पर क्यूंकि ये इन्ही की देन है।’ पहले तो लोगों को ये समझ ही नहीं आया कि ये नंबर आखिर है किसका, फिर जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने युवक के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्विटर पर शेयर किया।
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ”कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। कमाल है विजय शर्मा जी! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आपको जनता के पास जाना पड़ रहा है। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं। अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए। जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बंग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार जारी है। प्रदेश की पुलिस ने कई जिलों में लगातार कार्रवाई करते हुए सैकड़ों बंग्लादेशी नागरिकों को खोज निकाला है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। इस अभियान में तेजी से लाने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नागरिकों की मदद मांगी थी, विजय शर्मा के इस पोस्ट के बाद कुछ ही सियासत शुरू हो गई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये सियासत क्या रंग लाती है।