छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

Yellow alert issued in 20 districts of Chhattisgarh: 5 दिन पूर्व जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा था। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है ।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 08:24 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 08:25 PM IST

Yellow alert issued in 20 districts of Chhattisgarh : रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगले तीन घंटे में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है और कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है।  वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शाम के जोरदार बारिश शुरू हो गई।

बता दें कि आसमान में छाए बादलों की वजह से लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली है। बस्तर संभाग के कई जिलों में बीते 5 दिन से हो रही रुक-रुक की वर्षा से मौसम के तापमान में गिरावट आयी है। शाम में हो रही वर्षा से शहर का तापमान न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

read more: Bilaspur crime news: हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से आकर करते थे मवेशी और गांजा की तस्करी 

मई के महीने में अक्सर देखा जाता था भीषण गर्मी पड़ा करती थी। इस साल मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते 5 दिनों से बस्तर में रुक रुक के हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है । दोपहर के बाद शाम से ही मौसम में गिरावट देखने के साथी अपनी देखा जा रहा है । 5 दिन पूर्व जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा था। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है ।

read more: अब मधुमक्खियां करेंगी देश की रक्षा, गृह मंत्रालय ने CAPF को सीमाओं पर छत्ते लगाने के दिए निर्देश 

बारिश की वजह से दिन का अधिकतम तापमान जिले में 34 डिग्री तक ही चढ़ पाया एवं सप्ताह भर से अधिकांश इलाकों में रोज बारिश के साथ आंधी तूफान भी आ रहा है । तापमान में गिरावट की वजह से लोगों ने राहत की सांस तो ली ही है। वही मौसम में बदलाव से भी जशपुर जिले में हरियाली देखी जा रही है ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो