Dongargarh Latest News: माँ बम्लेश्वरी मंदिर के कर्मचारी ने की आत्महत्या.. रेल की पटरी पर रखा सिर, छोड़ा तीन पन्ने का सुसाइड नोट

सुसाइड की सूचना वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पटरियों से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 01:41 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 01:42 PM IST

Dongargarh Latest News || Image- File photo

HIGHLIGHTS
  • माँ बम्लेश्वरी मंदिर कर्मचारी की आत्महत्या
  • रेल की पटरी पर रखा सिर
  • सुसाइड नोट से खुलेंगे राज

Dongargarh Latest News: राजनांदगांव: डोगरगढ़ के प्रसिद्द देवी स्थल माँ बम्लेश्वरी मंदिर के एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि, कर्मचारी ने आत्महत्या की नियत से ट्रेन की पटरी पर अपना सिर रख दिया था, इसी दौरान ट्रैक पर आई ट्रेन कर्मचारी के ऊपर से धड़धड़ाते निकल गई। ट्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

READ MORE: Samvida Karamchari News: ‘नहीं होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवाएं कर दी जाएगी समाप्त’.. आज शाम 5 बजे तक की मोहलत

Dongargarh Latest News: सुसाइड की सूचना वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पटरियों से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। जांच में मृतक के पास से तीन पन्नें का सुसाइड नोट भी बरामद किया हुआ। पुलिस ने इस खत को जब्त कर, आत्महत्या के वजहों की जाँच शुर कर दी है।

प्रश्न 1: आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कौन था?

उत्तर: वह माँ बम्लेश्वरी मंदिर का एक कर्मचारी था।

प्रश्न 2: आत्महत्या किस तरह की गई?

उत्तर: कर्मचारी ने ट्रेन की पटरी पर सिर रखकर आत्महत्या की।

प्रश्न 3: क्या आत्महत्या का कारण पता चला है?

उत्तर: तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।