Rajnandgaon Murder News: सुरेश जोशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस के शिकंजे में.. बताया इस वजह से बेक़सूर कर्मी को दी थी दर्दनाक मौत

पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश गोलछा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व से स्कूल की जमीन को लेकर विवाद था। इस विवाद में ज्ञानचंद बाफना से उसे पैसा लेना था।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2023 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 1, 2023 / 07:02 PM IST

Rajnandgaon Murder News

राजनांदगाँव: बहुचर्चित सुरेश जोशी हत्याकाण्ड के मास्टर माइंड फरार आरोपी प्रकाश गोलछा को राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने के नियत से उसके कर्मचारी की हत्या की थी। इस हत्या में सहयोग करने वाले 04 आरोपी को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

#SarkarOnIBC24: नए जनादेश से पहले छग में सरकारों के उदय और अवसान की दिलचस्प कहानी.. प्रदेश की सियासत का पूरा इतिहास, देखें सरकार में

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों पुलिस ने पार्रीनाला के समीप एक शव बरामद किया था। मृतक की पहचान सुरेश जोशी के रुप मे की गई थी। सुरेश जोशी अरिहंत एजेसी के संचालक ज्ञानचंद बाफना का कर्मचारी था। मृतक के पास एक सोसाईट नोट मिला था। पुलिस शव का मुआयना के दौरान यह आत्महत्या नही बल्कि हत्या का मामला मानते हुए एक टीम गठित कर विवेचना मे जुट गई और पतासाजी करने लगी रही।

इसी दौरान पुलिस को पता चला कि अरिहंत एंजेसी के संचालक ज्ञान चंद बाफना को ब्लेक मेल करने की नीयत से उनके कर्मचारी सुरेश जोशी को कोलड्रींक मे जहर पिला कर हत्या कर दी और शव को पार्री नाला के समीप फेक दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पूर्व में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा फरार हो गया था।आरोपी को पकड़ने सायबर सेल राजनांदगांव व कोतवाली पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल राजनंदगांव के सयुक्त गठित टीम को गोदिया, नागपुर, महाराष्ट्र एवं दुर्ग, भिलाई, रायपुर की ओर रवाना किया गया था। गठित टीम द्वारा आरोपी प्रकाश गोलछा को मुखबीर की सूचना पर गोदिया महाराष्ट्र में घेराबंदी कर धर दबोचा।

Vice President In Raipur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे रायपुर.. HNLU के स्टूडेंट्स को करेंगे सम्बोधित

पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश गोलछा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व से स्कूल की जमीन को लेकर विवाद था। इस विवाद में ज्ञानचंद बाफना से उसे पैसा लेना था। करीबन 02 वर्ष पूर्व स्कूल के पूरे कैम्पस की बिक्री हो गई, परंतु उसे उसके हिस्से का पैसा नही दिया गया था। जिसका बदला लेने और ज्ञानचंद बाफना को ब्लैकमेल करने के लिए उसने पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश गोलछा से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार मोबाईल एवं मृतक का मोबाईल जप्त कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय मे प्रस्तुत किया है।

ALOK SHARMA
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें