Sadhu Child Theft In Chhattisgarh : साधुओं के भेष लेकर इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी, चीख पुकार से गांव में मचा हड़कंप, फिर..

साधुओं के भेष लेकर इस बड़ी वारदात को अंजाम..Sadhu Child Theft In Chhattisgarh : 5 thieves in the guise of sadhus

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 03:13 PM IST

Child Theft In Chhattisgarh: symbolic

HIGHLIGHTS
  • 5 साधुओं पर बच्चा चोरी करने का आरोप
  • ग्रामीणों ने लगााया बच्चा चोरी करने का आरोप
  • बच्चों और महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे

डोंगरगढ़ : Sadhu Child Theft In Chhattisgarh : जिले के भोथली गांव में 5 साधुओं पर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि ये साधु बच्चों और महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग इकट्ठा होकर साधुओं का विरोध करने लगे।

Read More : Naxalite Encounter In Bijapur Update: जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया बस्तर डिवीजन सचिव हुंगा कर्मा, 8 लाख रुपए का था इनाम

Sadhu Child Theft In Chhattisgarh :गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों साधुओं को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वाकई साधु बच्चा चोरी करने की कोशिश कर रहे थे या फिर कोई गलतफहमी हुई है। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update : खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, मांद में घुसे जवान..31 नक्सली ढेर, घटनास्थल की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आईं सामने

Sadhu Child Theft In Chhattisgarh : हाल के दिनों में ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

क्या सच में साधु बच्चा चोरी कर रहे थे?

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है।

साधुओं को कहां से पकड़ा गया?

साधुओं को भोथली गांव से ग्रामीणों की शिकायत के बाद हिरासत में लिया गया।

क्या पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

पुलिस ने पांचों साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।ग्रामीणों ने कैसे साधुओं पर शक किया? 💡 ग्रामीणों का कहना है कि साधु बच्चों और महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे।

ग्रामीणों ने कैसे साधुओं पर शक किया?

ग्रामीणों का कहना है कि साधु बच्चों और महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे।

क्या यह मामला अफवाह हो सकता है?

पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है, क्योंकि अक्सर बच्चा चोरी की झूठी अफवाहें भी फैलती रहती हैं।