Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन हुआ शुरू, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दंतेवाड़ा से की शुरूआत

Bastar Olympics 2025: बस्तर संभाग में आगामी अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले बस्तर ओलंपिक के लिए आज से पंजीयन प्रारंभ हो गया।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 12:01 PM IST

Bastar Olympics 2025/Image Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • बस्तर ओलंपिक के लिए आज से पंजीयन प्रारंभ हो गया।
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने दंतेवाड़ा से की शुरूआत
  • खिलाड़ी 20 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Bastar Olympics 2025: रायपुर: बस्तर संभाग में आगामी अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले बस्तर ओलंपिक के लिए आज से पंजीयन प्रारंभ हो गया। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने दंतेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में इसकी औपचारिक शुरूआत की। बस्तर ओलंपिक के दौरान आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 20 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। बस्तर ओलंपिक का विकासखंड स्तर पर आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक, जिला स्तरीय आयोजन 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक तथा संभाग स्तरीय आयोजन 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और विधायक चैतराम अटामी भी पंजीयन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Kolkata Rain News: कोलकाता में बारिश ने मचाया तांडव, अब तक 7 लोगों की हुई मौत, जलमग्न हुई सड़कें

बस्तर की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेरेंगे

Bastar Olympics 2025:  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन की शुरूआत करते हुए कहा कि, पिछले वर्ष आयोजित बस्तर ओलंपिक से बस्तर की दशा और दिशा बदली है। आने वाले समय में बस्तर विश्व के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। यहां की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले बस्तर ओलंपिक में एक लाख 62 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था। इस वर्ष दो लाख खिलाड़ियों के पंजीयन का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा की थी। इस आयोजन को पूरे देश में लोकप्रिय बनाना है। बस्तर के हर गांव के हर बच्चे और युवा की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करना है। डिप्टी सीएम साव ने कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में फ्लाईओवर से लोगों की प्राइवेसी हो रही भंग, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, सरकार ने भी दी सफाई

बस्तर अनेक मामलों में समृद्ध है: मंत्री केदार कश्यप

Bastar Olympics 2025:  वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर आज बस्तर ओलंपिक के लिए पंजीयन का शुभारंभ किया जा रहा है। बस्तर अनेक मामलों में समृद्ध है, चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या अन्य कोई क्षेत्र… बस्तर ने हमेशा अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। बस्तर अपनी अनूठी परंपराओं और रीति-रिवाजों के कारण विशेष महत्व रखता है, जिन्हें हमारे पूर्वज आदिकाल से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस्तर ओलंपिक से इन प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बस्तर ओलंपिक में भाग लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Navratri 2025 2nd Day Puja: मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से खुलते हैं भाग्य के द्वार, जानिए आज की पूजा विधि और मंत्र 

ये दिग्गज रहे उपस्थित

Bastar Olympics 2025:  विधायक चैतराम अटामी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार ने भी पंजीयन के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया। राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी, दंतेवाड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, दंतेवाड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष पायल गुप्ता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक तनुजा सलाम, डीआईजी कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत के सीईओ जयंत नाहटा और डीएफओ सागर जाधव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

बस्तर ओलंपिक 2025 में पंजीयन कब तक किया जा सकता है?

खिलाड़ी 20 अक्टूबर 2025 तक बस्तर ओलंपिक में पंजीयन करा सकते हैं।

बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन कब और कहाँ होगा?

विकासखंड स्तर पर 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर, जिला स्तर पर 5 नवम्बर से 15 नवम्बर और संभाग स्तर पर 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बस्तर संभाग में होगा।

पिछले वर्ष कितने खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक में भाग लिया था?

पिछले वर्ष लगभग 1.62 लाख खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था।

इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में कितने खिलाड़ियों के भाग लेने का लक्ष्य है?

इस वर्ष 2 लाख खिलाड़ियों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है।

बस्तर ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य बस्तर की स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।