छत्तीसगढ़ में होगा अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण! साय सरकार ने बनाई कमेटी

Regularization of irregular employees in Chhattisgarh: साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी ही सरकारी कर्मचारियों की मांग पर विचार करेगी। यह कमेटी अनियमित कर्मचारियों की मांग की भी समीक्षा करेगी।

  •  
  • Publish Date - March 14, 2024 / 01:46 PM IST,
    Updated On - March 14, 2024 / 01:52 PM IST

Contract Workers Strike। Image Source: File Photo

Regularization of irregular employees in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल लंबे समय से विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी कर्मचारियों के हित में विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सरकारी कर्मचारियों की मांग पर विचार करेगी।

बता दें कि साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी ही सरकारी कर्मचारियों की मांग पर विचार करेगी। यह कमेटी अनियमित कर्मचारियों की मांग की भी समीक्षा करेगी।

read more: 2029 में एक साथ होंगे विधानसभा और लोकसभा के चुनाव! कोविंद कमेटी की रिपोर्ट की बड़ी बातें

Regularization of irregular employees in Chhattisgarh: राज्य सरकार ने निहारिका बारिक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। इनके साथ ही विधि एवं विधायी विभाग के सचिव, वित्त विभाग के सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सदस्य बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन ​विभाग कर्मचारी कल्याण के ​सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है।

बता दें कि घोषणापत्र में बीजेपी ने यह वादा ​किया था। इसके लिए 3 दिन पहले भाजपा नेता को ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकारी कर्मचारियों की मांग का हर मंच पर समर्थन करते भी नजर आए थे। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो ​अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा मिल सकता है।

read more: Amit Shah On CAA : ‘मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठे हैं’..! केजरीवाल और ममता के बयान पर अमित शाह का पलटवार, कहा- ‘उन्हें इतनी ही चिंता है तो…’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp