MLA Kavita Pran Lahre in Changai sabha
सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ में लम्बे समय से धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ हैं। कांग्रेस और भाजपा अक्सर इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे हैं। (MLA Kavita Pran Lahre in Changai sabha) भाजपा की नई सरकार ने तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून लाये जाने तक वकालत कर दी हैं। उनका आरोप रहा हैं कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश भर में और खासकर आदिवासी क्षेत्रों में जमकर धर्मांतरण हुआ हैं।
वही इस पूरे विवाद को एक नए वीडियों ने फिर हरा कर दिया हैं। बीजेपी ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का सनसनीखेज वीडियों जारी किया हैं जो कि किसी चंगाई सभा का हैं। कांग्रेस विधायक यहाँ अपने पति के साथ पहुंची हैं। कांग्रेस विधायक मंच पर दावा कर रही हैं कि वह वह पूर्व में भी यहाँ आई थी और उन्हें आशीर्वाद मिला था और अब वह पप्पा जी की वजह से विधायक बन गई हैं।
कविता प्राण लहरे इस कथित वीडियों में चंगाई सभा में फादर का आशीर्वाद भी ले रही हैं और लगातार जय मसीह व हालेलुईया के नारे का उद्घोष कर रही हैं। (MLA Kavita Pran Lahre in Changai sabha) संभवतः यह वीडियों चुनाव के बाद का ही हैं हालाँकि IBC24 इस वीडियों के सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि इस वीडियों के सामने आने के बाद एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश में नई बहस छिड़ सकती हैं। देखे आप भी यह वीडियों..
ये है बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे…एक समुदाय ने इनका ही माइंड वॉश कर दिया…कह रही पप्पा ने मेरा सब कुछ किया है…5 साल के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने एक समुदाय और धर्मांतरण को इतना बढ़ावा दिया ये उसका साक्षात उदाहरण है।
ऐसी कृत्यों की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए।… pic.twitter.com/2HNcrlAdf7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 25, 2024
कविता प्राण लहरे ने इस बार कांग्रेस के टिकट से बिलाईगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था और विजयी रही। कांग्रेस ने उन्हें चंद्रदेव राय की जगह प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने 81 हजार से ज्यादा वोट हासिल करते हुए भाजपा के उम्मीदवार डॉ दिनेश लाल जांगडे को शिकस्त दी थी। इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के श्याम कुमार टंडन रहे थे जिन्हें 61,920 वोट हासिल हुए।