#SarkarOnIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल से धान खरीदी के श्रेय को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विवाद की स्थिति बनती आई है। एक बार फिर से यही स्थिति बनी। शुक्रवार शाम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अचानक रायपुर पहुंचे। अनाज वितरण में गड़बड़ी का आऱोप भूपेश सरकार पर लगा दिया, लेकिन भूपेश ने जब इतिहास के कुछ पुराने पन्ने पलटे तो जिक्र हुआ नान घोटाले का, जिससे बीजेपी भी असहज हो गई।
छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक हैं और इस बार धान के कटोरे में घमासान की वजह है चावल…शुक्रवार शाम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए रायपुर पहुंचे….कहा कि 65 हजार मैट्रिक टन अनाज की गड़बड़ी सामने आई थी….केंद्र की ओर से जुलाई में उच्च स्तरीय जांच टीम भी भेजी गई थी… जांच टीम ने कहा कि राज्य सरकार, गरीबों के लिए केंद्र से भेजे गए मुफ्त अनाज देने के मामले में अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रही है…पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकार हमारे लिए धान खरीदती है… उसका 100 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देती है…पीयूष गोयल ने कहा कि अगर राज्य सरकार का कोई मंत्री ये दावा करता है कि वो धान खरीदते हैं तो उन पर अधिकारियों को मुकदमा करना चाहिए।
राज्य सरकार धान खरीदी पर इतना बड़ा आरोप भला कैसे सहती। लिहाजा पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने हमला बोल फिर मोर्चा संभाला खुद सीएम भूपेश बघेल ने…CM ने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल आरोप लगाने आए हैं, उनकी बातों में दम नहीं है…सीएम ने कहा कि ज़ब राज्य में रमन सरकार थी तब 36000 करोड़ का नान घोटाला रमन सिंह उनके परिवार ने किया था इसलिए भाजपा को हर जगह घोटाला ही नजर आता है।
कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में किसान और धान का मुद्दा कोई भी दल अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता….2 दिन पहले पीएम मोदी ने रायगढ़ में राज्य सरकार को भ्रष्टाचार में आगे बताया था…और अमित शाह तो देर-सबेर रायुपर आकर बीजेपी के लिए रणनीति तैयार कर ही रहे हैं…इधर कांग्रेस भी पीछे नहीं है…वो भी नान घोटाले का जिक्र कर बीजेपी को बैकफुट पर डाल रही है…
read more: निपाह का कोई नया मामला नहीं, 51 नमूनों के नतीजों का इंतजार : केरल सरकार
आईबीसी 24 के खास बुलेटिन ”सरकार’ के इस अंक में खबरें और भी हैं, इसलिए आप जरूर देखें ये वीडियो