Winter vacation 2025: स्कूलों कल से शीतकालीन अवकाश, कड़ाके की ठंड को देखते हुए 50 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल / Image: Ibc24 Customized
जबलपुरः Schools Closed Latest Order: शिव आराधना का पावन महीना सावन का कल दूसरा सोमवार है। बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ में जल लेकर शिवालयों में पहुंच रहे हैं। शिवालयों में उमड़ती भीड़ और जबलपुर से गुजरने वाली कावड़ यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिले के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद करने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
Schools Closed Latest Order: बता दें कि हर वर्ष सावन के महीने में जबलपुर में यह कांवड़ यात्रा बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित की जाती है। श्रद्धालु नर्मदा नदी से जल भरकर करीब 35 किलोमीटर पैदल चलते हुए खमरिया घाना स्थित शिवालय तक पहुंचते हैं, जहां वे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान शहर के कई मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। यही वजह कि कलेक्टर ने 21 जुलाई को छुट्टी घोषित किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ये आदेश सभी शासकीय, निजी सीबीएसई, आईसीएसई सभी स्कूलों पर लागू होगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कावड़ यात्रा के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के सड़क पर आने की वजह से शहर के कई मार्गों पर जाम लग जाता है, ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। घंटों स्कूली बच्चे और उनके परिजन ट्रैफिक में फंसना पड़ता है, लिहाजा 21 जुलाई को असुविधा से बचने के लिए सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की जाती है।