छत्तीसगढ़ में शुरू होगी “झीरम घाटी” फिल्म की शूटिंग, छॉलीवुड के कलाकारों के साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के कलाकार

इस फिल्म के निर्माता दीनानाथ काशी और मिरदुला सिंह हैं। इसके लेखक कौशिक विकास, संगीतकार राजेश शर्मा, लाईन प्रोडयूसर राहुल श्रीवास्तव एवं इस फिल्म के निर्देशक दिनेश सोनी हैं।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 06:05 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 06:16 PM IST

film shoting in chhattisgarh

Shooting of film “Jheeram Ghati”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही “झीरम घाटी” फिल्म की शूटिंग शुरू होगी… जिसमें झीरम घाटी की घटना को विस्तार से बताया जाएगा… इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी मौका मिलेगा… डी-सोनी प्रोडक्शन की फिल्म झीरम घाटी की शुटिंग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकेशन में की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  ‘गंगा विलास क्रूज’ पर जयराम रमेश की आपत्ति.. पूछा ‘देश का कौन गरीब देगा एक रात सफर के 50 लाख रुपए’?

इस फिल्म के निर्माता दीनानाथ काशी और मिरदुला सिंह हैं। इसके लेखक कौशिक विकास, संगीतकार राजेश शर्मा, लाईन प्रोडयूसर राहुल श्रीवास्तव एवं इस फिल्म के निर्देशक दिनेश सोनी हैं।

ये भी पढ़ें: संविदा कर्मचारियों के आंदोलन का आज दूसरा दिन। तेजतर्रार छत्तीसगढ़। Chhattisgarh Non Stop

फिल्म निर्देशक दिनेश सोनी ने कहा कि इस फिल्म के जरिए छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी की घटना को दिखाया जाएगा। जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनका दर्द इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया जाएगा.. ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो और आम जनता उन पीड़ित परिवार का दर्द समझ सकें।

शीर्ष 5 समाचार