State Level Red Ribbon Quiz Competition/Image Credit: IBC24
रायपुर: State Level Red Ribbon Quiz Competition: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयुक्त स्वास्थ सेवाएं एवं परियोजना संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम चरण में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता जिलों में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 स्कूल्स की टीम के बीच हुई प्रतियोगिता से चयनित होकर 8 जिलों के प्रथम विजेता टीम के बीच द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण डॉ मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,रायपुर ने किया।
State Level Red Ribbon Quiz Competition: प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भिलाई से दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,बैकुंठपुर एवं तृतीय स्थान पर एस.ई.सी रेलवे स्कूल नंबर 01,बिलासपुर रहे। सांत्वना पुरस्कार सेजेस शहीद स्मारक स्कूल रायपुर को प्रदान किया गया।
Image Credit: IBC24
क्विज का संचालन डॉ शबाना नाज सिद्दीकी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो सह रेड रिबन क्लब बीआईटी दुर्ग ने किया। निर्णायक का दायित्व डॉ सुनील तिवारी जिला संगठक रासेयो रायपुर और डॉ रात्रि लहरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो सह रेड रिबन क्लब गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर ने वहन किया। संयुक्त संचालक आईईसी ने स्वागत उद्बोधन किया। सहायक संचालक यूथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान को 6000/-, द्वितीय स्थान को 4000/-, तृतीय स्थान को 3000/- रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चतुर्थ स्थान को 2000/- की राशि ,ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।प्रथम पुरस्कार प्राप्त टीम को पटना , बिहार में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।