Reported By: Nitesh Gupta
,Suarjpur Triple Murder Case | Image- IBC24 File Image
Suarjpur Triple Murder Case : सूरजपुर: जिले के जगन्नाथपुर क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।
यह घटना शुक्रवार की है जब पत्रकार संतोष टोप्पो के माता-पिता और भाई अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में संतोष टोप्पो के माता-पिता और भाई की मौत हो गई।
Suarjpur Triple Murder Case : घटना के बाद पुलिस ने कई टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और इस दौरान दो महिलाओं सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस इस मामले की गहन जांच में लगी हुई है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का मुख्य कारण जमीन विवाद था। मृतक और आरोपी पक्ष दोनों ही रिश्तेदार थे और लगभग सात एकड़ जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। अंततः यही विवाद तिहरे हत्याकांड की वजह बना।