CG Raipur News | Image Source: Vijay Sharma X Handle
सरगुजा: Vijay Sharma Statement: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और जो लोग अब भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं तथा विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं उन्हें कई बार मुख्यधारा में लौटने का आग्रह किया गया। लेकिन इसके बावजूद अगर वे हथियार नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Vijay Sharma Statement: उपमुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बीते दिनों बीजापुर के अभ्यारण्य क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था।
Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश
Vijay Sharma Statement: विजय शर्मा ने कहा की हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति शांति से जीवन जिए, विकास में सहभागी बने। लेकिन जो लोग समाज और व्यवस्था के खिलाफ हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि आदिवासी इलाकों में शांति और विकास का वातावरण बने।
#WATCH | सरगुजा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “सर्च ऑपरेशन जारी है, जो लोग आज भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं, विकास में बाधा बन रहे हैं, उनसे बार-बार आग्रह किया गया कि वे मुख्यधारा में आएं, लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी… pic.twitter.com/SGTCs8Y7ay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025