छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना के मौतों का सिलसिला, आज 19 लोगों ने तोड़ा दम, मिले इतने नए मरीज

The chain of deaths of Corona is not stopping in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - February 4, 2022 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। प्रदेश में आज 2113 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 3489 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 19 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read more : आपके मोबाइल से घर में पहुंच रहा कोरोना वायरस, कैसे बच सकते हैं जानिए 

आज 2454 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 5.32 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 18,686 संक्रमितों का उपचार जारी है।

Read more : यहां के स्कूलों को फिर बंद करने का आदेश, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला 

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 342
दुर्ग – 198
राजनांदगांव – 146
बालोद – 31
बेमेतरा – 96
कबीरधाम – 57
धमतरी – 162
बलौदाबाजार – 14
महासमुंद – 35
गरियाबंद – 45
बिलासपुर – 98
रायगढ़ – 72
कोरबा – 37
जांजगीर – 50
मुंगेली – 44
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 13
सरगुजा – 86
कोरिया – 38
सूरजपुर – 78
बलरामपुर – 22
जशपुर – 115
बस्तर – 90
कोंडागांव – 62
दंतेवाड़ा – 26
सुकमा – 05
कांकेर – 95
नारायणपुर – 32
बीजापुर – 24