MLA ममता चंद्राकर और गुरुदयाल बंजारे पर लगे ये गंभीर आरोप, कार्यकर्ताओं ने PL पुनिया से की कार्रवाई की मांग

MLA Mamta Chandrakar and Gurudayal Banjare : कार्यकर्ताओं ने विधायक ममता चंद्राकर और गुरुदयाल बंजारे के खिलाफ शिकायत की है..

MLA ममता चंद्राकर और गुरुदयाल बंजारे पर लगे ये गंभीर आरोप, कार्यकर्ताओं ने PL पुनिया से की कार्रवाई की मांग

Naxalite arrested in Jharkhand

Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 31, 2022 1:21 pm IST

रायपुर। MLA Mamta Chandrakar and Gurudayal Banjare :  छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ममता चंद्राकर पर कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आज प्रदेश प्रभारी पीएम पुनिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के समक्ष अपनी बात रखने के लिए बैठे कार्यकर्ताओं ने विधायक ममता चंद्राकर और गुरुदयाल बंजारे के खिलाफ शिकायत की। (MLA Mamta Chandrakar and Gurudayal Banjare )

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह बोलें – सरदार पटेल के इरादों के बिना, एक मजबूत और अखंड भारत निर्माण असंभव…

कार्यकर्ताओं ने पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर पर पैसा लेकर सोसायटी अध्यक्ष बनाने का (MLA Mamta Chandrakar) आरोप लगाया है। शिकायत की इस लिस्ट में नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे का भी नाम शामिल रहा। कार्यकर्ताओं ने भी गुरुदयाल बंजारे पर भी कार्रवाई की मांग की।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल में हुआ उछाल, प्रदेश में बढ़ें ईंधन के दाम, यहाँ जानें आज के लेटेस्ट रेट

बता दें कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) आज राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ले रहे हैं। बैठक में चंदन यादव, मोहन मरकाम समेत कार्यकर्ता और विधायक भी पहुंचे हुए हैं। इस दौरान कई विधायकों की शिकायतें भी सामने आई। वहीं विधायकों से भी उनके परफारर्मेंस को लेकर भी चर्चा हो रही है। इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर मंथन हो रहा है।

यह भी पढ़ें :  Morbi bridge collapse: 43 साल पहले भी हजारों को एक साथ निगल गई थी यही मच्छु नदी, उस दिन ईद थी इस बार छठ पूजा, जानें IBC Pedia में

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में