Blast in Firecracker Factory | Photo Credit: IBC24
कोरबा: Korba News कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना तालाब में नहाने के दौरान घटित हुई। जिसमें पुलिस परिवार के तीन बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पूरा पुलिस परिवार शोक में डूब गया है।
Korba News प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के 3 लडक़े आज रिसदी से लालघाट नहाने अपने साथियों के साथ निकट ग्राम रिसदी स्थित तालाब गए हुए थे। यहां तालाब में विसर्जन के समय नहाने के दौरान ये तीनों बच्चे डूब गए। इन्हें बचाने की कोशिश की गई किंतु जब तक इन्हें बाहर निकाला जा सका उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी।
जिला अस्पताल में तीनों बच्चों को लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया। यह खबर आम होते ही पूरे पुलिस कॉलोनी और पुलिस परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी है।