Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ में अपराधियों और के हौसले बुलंद है। अपराधी आए दिन किसी न किसी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिए जानें से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इन्ही सब के बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
Bilaspur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है। यहां लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर अरविंद बाजरे पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य वनकर्मी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकले। तस्करों के हमले में डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Bilaspur Crime News: आपको बता दें कि, डिप्टी रेंजर समेत अन्य वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि, कोटा क्षेत्र में कुछ लोग लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर डिप्टी रेंजर वनकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य वनकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।