MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
पेंड्राः Pendra News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पेंड्रा थाना इलाके के लटकोनीखुर्द गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पंप चलाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजे हैं। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More : Bhilai News: भिलाई में ASI पर जानलेवा हमला, सिर पर लगे 8 टांके, एम्स में किए गए भर्ती
Pendra News: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीताम्बर यादव, रामभद्र यादव और सेमलाल यादव फसलों में पानी चलाने के लिए खेत गए हुए थे. लगभग 500 मीटर दूर से विद्युत सप्लाई लाकर पंप चालू करने जा रहे थे. इस दौरान यह तीनों हादसे का शिकार हो गए और करंट की चपेट में आ गए. हादसे में पीताम्बर यादव और रामभद्र यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि सेमलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे से परिवार और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। प्जानकारी के अनुसार, यह हादसा खेत में पंप चलाने के दौरान बिजली के तारों से करंट फैलने के कारण हुआ।