Pendra News: खेत में पंप चालू करने गए थे परिवार के तीन सदस्य, अचानक हो गया ये हादसा, थम गई चाचा और भतीजे की सांसे

खेत में पंप चालू करने गए थे परिवार के तीन सदस्य, Uncle and nephew died due to electric shock, accident happened while starting pump in field

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 11:54 PM IST

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

पेंड्राः Pendra News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पेंड्रा थाना इलाके के लटकोनीखुर्द गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पंप चलाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजे हैं। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More : Bhilai News: भिलाई में ASI पर जानलेवा हमला, सिर पर लगे 8 टांके, एम्स में किए गए भर्ती 

Pendra News: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीताम्बर यादव, रामभद्र यादव और सेमलाल यादव फसलों में पानी चलाने के लिए खेत गए हुए थे. लगभग 500 मीटर दूर से विद्युत सप्लाई लाकर पंप चालू करने जा रहे थे. इस दौरान यह तीनों हादसे का शिकार हो गए और करंट की चपेट में आ गए. हादसे में पीताम्बर यादव और रामभद्र यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि सेमलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे से परिवार और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। प्जानकारी के अनुसार, यह हादसा खेत में पंप चलाने के दौरान बिजली के तारों से करंट फैलने के कारण हुआ।

Read More : MLA Pooja Pal News: ‘विधायक पूजा पाल ने क्या गलत कहा? योगी सरकार ने दिलाया न्याय’, ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- सपा को सच सुनने की आदत नहीं