Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुरः Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गणेश चतुर्थी के दिन गौ मांस काटने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, बिल्हा क्षेत्र के डोड़कीभांठा गांव से गौ मांस काटते युवती का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। आरोपी पक्ष के लोगों ने कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान वहां बलवा जैसी स्थिति भी निर्मित हो गई।
Bilaspur News: दरअसल, बिल्हा के डोड़कीभाठा के ओडिया मोहल्ले की एक युवती बुधवार को गौ मांस काट रही थी। जिसका स्थानीय युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी पक्ष से जुड़े कुछ लोग लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए मोहल्ले वालों ने युवकों पर हमला शुरू कर दिया। इस हमले में 4 युवक बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस अफसरों ने गौ रक्षकों को समझाइश देकर शांत कराया। वहीं, गौ रक्षकों को मौके से थाने लेकर गए।
इधर पुलिस के जांच में उड़िया बस्ती स्थित युवती के घर पर खून के धब्बे मिले और गौमांस काटने वाला औजार भी बरामद हुआ है। पुलिस अफसरों ने कुछ गौ-मांस को सैंपल के लिए जब्त किया है। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी पुनीता रात्रे और उसके सहयोगी पवन रात्रे को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
गौमांस की दुकान फेल सारे अभियान! #Madhyapradesh | #Chhattisgarh | @CG_Police | @MPPoliceDeptt https://t.co/C4q1FIJCGh
— IBC24 News (@IBC24News) August 28, 2025