Jashpur Crime News: 8 लोगों ने मिलकर महिला के साथ किया घिनौना काम, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान, अब सलाखों के पीछे पहुंचे सभी

Jashpur Crime News: जशपुर जिले में टोनही होने का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट करना एक परिवार को महंगा पड़ा।

Jashpur Crime News: 8 लोगों ने मिलकर महिला के साथ किया घिनौना काम, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान, अब सलाखों के पीछे पहुंचे सभी

Jashpur Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: priyal jindal,
Modified Date: November 10, 2025 / 11:54 am IST
Published Date: November 10, 2025 9:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • जशपुर में महिला के साथ मारपीट करना एक परिवार को महंगा पड़ा।
  • पुलिस ने परिवार के आठ लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
  • आरोपियों ने टोनही होने का आरोप लगाकर की थी महिला से मारपीट।

Jashpur Crime News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में टोनही होने का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट करना एक परिवार को महंगा पड़ा। जहाँ अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के आठ लोगो को जेल जाना पड़ा। इसमें 4 महिला व 4 पुरुष आरोपी शामिल है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव का है। सभी आरोपियों के खिलाफ दुलदुला थाना में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

क्या है पूरा मामला?

Jashpur Crime News:  जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव का है। पीड़ित फ़ौसी बाई ने दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.11.25 को सुबह 04.00 बजे उठकर खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने की तैयारी कर रही थी, तभी उसके घर के बाहर कुछ लोग हल्ला गुल्ला कर उसे गंदी गालियां दे रहे थे, व जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे प्रार्थिया डर से घर का दरवाजा नहीं खोली। इसके बाद आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया को गंदी गालियां देते हुए, दरवाजे को लात मारकर तोड़ा गया, व जबरन पीड़ित प्रार्थिया के घर में प्रवेश किया गया।

इसके बाद आरोपियों में से एक आरोपिया गायत्री भगत के द्वारा प्रार्थिया फ़ौसी बाई को तुम टोनही हो, तुम मेरी मां सुनीता बाई को जादू टोना कर मरवा दी हो, तुम्हे उसे जिंदा करना पड़ेगा, कहकर पीड़ित प्रार्थिया फ़ौसी बाई के साथ हाथ मुक्का से मारपीट की। इस दौरान उसके साथ आए अन्य आरोपि फूलचंद भगत, विष्णु भगत, अनीता भगत, रमेश भगत, ललिता भगत ,अंजना मिंज, व तेलेस्फोर मिंज जो कि सभी भिंजपुर गांव के निवासी के द्वारा, फ़ौसी बाई के सिर के बाल को खींचकर कर, घसीटते हुए, अपनी मां को जिंदा करना पड़ेगा कहकर, गांव के मरघट की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान हल्ला गुल्ला, सुनकर, प्रार्थिया फ़ौसी बाई का बेटा व बेटी आए व पीड़िता प्रार्थिया को आरोपियों से छुड़ाकर वापस घर ले आए। जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मामले से जुड़े से जुड़े सभी आठों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

 ⁠

कैसे हुई थी सुनीता भगत की मौत?

Jashpur Crime Newsपुलिस की जांच में मालूम चला कि मामले का एक आरोपी फूलचंद राम भगत, जो कि रायपुर में पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक के पर कार्यरत है। उनकी पत्नी मृतिका सुनीता भगत, माह अगस्त 2025 में खेती का कार्य कराने दुलदुला क्षेत्रांतर्गत गृह ग्राम भिंजपुर आईं हुई थी। इसके बाद सितंबर 2025 में वापस रायपुर लौट आई थी, जहां की मृतिका सुनीता भगत का स्वास्थ्य खराब हो जाने से, रायपुर में एक हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था। 30.10.25 ईलाज के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद आरोपी फुलचंद राम भगत, के रिश्तेदारों के द्वारा बताया गया कि वे कुछ बैगाओं को जानते हैं, जिनके द्वारा मृतिका सुनीता भगत के संबंध में पूछताछ करने पर, उनके द्वारा उसे जिंदा करने का दावा किया जा रहा है। जिस पर आरोपी फुलचंद राम भगत के द्वारा उक्त बैगा से संपर्क किया गया, चूंकि मृतिका सुनीता भगत, की मृत्यु के पश्चात उसे, ग्राम भिंजपुर में ही दफन कफ़न किया गया था, अतः फूलचंद भगत के द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर, बैगा व उसके साथियों को लेकर ग्राम भिंजपुर के शमशान घाट में गए। जहां बैगा व उसके साथियों के द्वारा शमशान में तंत्र मंत्र किया गया व बताया गया कि भिंजपुर ग्राम की ही प्रार्थिया फ़ौसी बाई के द्वारा, किए गए जादू टोना की वजह से ही सुनीता भगत की मृत्यु हुई है।

बैगा और साथी की तलाश जारी

Jashpur Crime News:  इसके बाद आरोपी फूलचंद राम भगत अपने अन्य साथियों को लेकर फ़ौसी बाई के घर गया व टोनही का आरोप लगाते हुए प्रार्थिया फ़ौसी बाई से मारपीट की गई। पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी बैगा व उसके साथी फरार हैं, जिनकी पुलिस पता साजी कर रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today 10 November: भारतीय शेयर बाजार में दिखेगा ग्लोबल असर! सेंसेक्स-निफ्टी आज कर सकते हैं सपाट ओपनिंग

यह भी पढ़ें: Vishnu Deo Sai News: गुजरात का ‘विकास मॉडल’ जानने CM विष्णु देव साय आज जायेंगे अहमदाबाद.. जानें किन पॉलिसी और सिस्टम का करेंगे अवलोकन..

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident News: थम गई चाचा-भतीजे की सांसे, शादी के घर में पसरा मातम, जानें कैसे गई दोनों की जान 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.