Reported By: Akash Rao
,Durg Road Accident News/ Image Credit: IBC24
दुर्ग: Durg Road Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम कोड़ियां में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक कोड़ियां के रास्ते अपने गांव अंडा जा रहा था। इस बीच मिट्टी वाली सड़क पर एक हाइवा ट्रक उसे रौंद कर फरार हो गया। लहूलुहान हालत में ग्रामीणों ने मृतक कैलाश महिलाएंगे को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। लगातार हो रहे एक्सीडेंट की घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उन्होंने उतई से दुर्ग मार्ग पर ग्राम कोरिया के चौक में घंटो चक्काजाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: सूर्य गोचर से आज चमकेगी इन राशियों की किस्मत, मिलेगा भाग्य का साथ, पूरे होंगे अधूरे काम
Durg Road Accident News: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस मौत का जिम्मेदार प्रशासन है, क्योंकि डेढ़ साल पूर्व ही इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है बावजूद इसके निर्माण नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों को निर्माण एजेंसी का कहना रहता है कि संबंधित मार्ग के 500 मीटर की दूरी में जमीन को लेकर कोर्ट में मामला पेंडिंग है, जिसकी वजह से काम नहीं हो पा रहा है। गांव के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए अन्यथा क्षेत्र में इससे भी अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
Durg Road Accident News: ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का बल पहुंचकर ग्रामीणों से बात किया इसके बाद कल से सड़क पर निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ग्रामीण चक्का जाम खत्म करने पर रजामंद हुए। अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को दी हुई आश्वाशन कब तक पूरा होता है या फिर ग्रामीण आगे भी बड़ा आंदोलन करने तैयार खड़े हैं।