मामूली विवाद पर 25 बदमाशों ने युवक को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, परिजनों पर चलाए तलवार

मामूली विवाद पर 25 बदमाशों ने युवक को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, परिजनों पर चलाए तलवार

  •  
  • Publish Date - April 12, 2019 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के गो​कुल नगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 25 बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर घर के लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही घर के कुछ लोगों पर तलबवारबाजी भी की है। हमले से परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More: जिला दंडाधिकारी ने दो आदतन अपराधियों को किया जिला बदर, जानिए क्या थे इनके कारनामे

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक का किसी बात पर दूसरे युवक से बहस हो गई, जिसके बाद दूसरे युवक ने अपने साथ लगभग 25 लोगों को ले आया और घर में घुसकर घर के लोगों से मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपियों ने घर में मौजूद सामानों को तोड़फोड़ दिया और बाइक लेकर फरार हो गए।