ट्रक और स्कूली ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत, स्टूडेंट्स में मची चिख-पुकार, दो गंभीर

ट्रक और स्कूली ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत, स्टूडेंट्स में मची चिख-पुकार, दो गंभीर

  •  
  • Publish Date - November 13, 2019 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

इंदौर। पल्लड़ नगर मेन रोड़ पर स्कूली ऑटो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो छात्राएं घायल हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी भी छात्रा को गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं, जोरदार भिड़ंत होने से ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचुर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया हैै।

Read More News:‘द रेडियंट वे स्कूल’ हादसे में मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, कले…

जानकारी के अनुसार सभी छात्र क्लॉथ मार्केट स्कूल के है। जिन्हें स्कूल खत्म होने के बाद ऑटो से घर छोड़ा जा रहा था। लेकिन इसी दौरान पल्लड़ नगर मेन चौराहे पर गलत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त ऑटो में 16 छात्र सवार थे। जो कि ऑटो चालक की लापरवाही को दर्शाता है।

Read More news:भाजपा अध्यक्ष ने बोला हमला, कहा कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा र…

वहीं चौके पास ट्रक और ऑटो इतनी जोरदार थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचुर हो गया। ये हादसा और भी बड़ा रुप से सकता था। क्योंकि ऑटो ड्रायवर की सीट के ठीक नींचे सीएनजी गैस का सिलेंडर भी लगा हुआ था। एक घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More News:Watch Video: CAF कैंप के खिलाफ लामबंद हुए हजारों ग्रामीण, ​तीर-कमान..

दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने हादसे के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक बार बार अभियान चलाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ध्यान नहीं देता है। लेकिन अब इस अभियान को और सख्ती से लागू किया जाएगा।

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/3ntc6p2PQsE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>