रायपुर: भाजपा द्वारा 3 जुलाई से प्रदेश के सभी संभाग में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश भाजपा ने छत्तीसगढ़ के अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य बनाया है। सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक बजाज ने कहा है कि 6 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक चलने वाले सदस्यता अभियान के अन्तर्गत प्रभारी/सह प्रभारी के साथ मिलकर पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार सहकारी समितियों/संस्थाओं के अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें।
उन्होंने आगे कहा है कि प्रदेश भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर सदस्यता अभियान प्रमुख/सह प्रमुख बनाये गए हैं। इस अभियान की सफलता के लिए प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं सदस्यता अभियान प्रमुखों/सह प्रमुखों की संभाग स्तर पर 7 से 10 जुलाई के मध्य बैठक आयोजित की जाएगी। संभागीय बैठक में विभिन्न संभागों में अशोक बजाज (रायपुर संभाग), सचिन बघेल (दुर्ग संभाग), प्रीतपाल बेलचंदन (बिलासपुर संभाग), भरत साय (सरगुजा संभाग) और शेषनारायण तिवारी (बस्तर संभाग) मौजूद रहेंगे।
Read More: प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी, 5 IAS अफसरों का तबादला आदेश
सदस्यता अभयान के लिए इन्हें नियुक्त किया गया जिला प्रभारी
रायपुर शहर प्रभारी मित्रसेन धीमान, रायपुर ग्रामीण से गणेशराम साहू, बलौदाबाजार से इंद्रदेव वर्मा, गरियाबंद से मुरली सिंहा, महासमुंद से राकेश चंन्द्राकर, धमतरी से पंकज सिन्हा, भिलाई से संतोष रावत, दुर्ग से रमाकांत द्विवेदी, बेमेतरा से प्रेमलाल साहू, बालोद से सोमेश साहू, राजनांदगांव से शशिकांत द्विवेदी, कवर्धा से राधेलाल साहू, कांकेर से प्रेम नायर, कोंडागांव से विद्यासागर नायक, नारायणपुर से रामदुलार पोटाई, बस्तर से रणजीत पांडे, दंतेवाड़ा से विजय भदौरिया, सुकमा से धनीराम वारसे, बीजापुर से सुखलाल पुजारी, बिलासपुर से बी.आर. महोबिया, मुंगेली से मानिक लाल सोनवानी, जांजगीर चांपा से राजेन्द्र सराफ, कोरबा से किशन अग्रवाल, रायगढ़ से परदेशी प्रधान, जशपुर से तीर्थ मोहन यादव, सरगुजा से संजय गुप्ता, सूरजपुर से रामशिरोमणि साहू, बलरामपुर से भरत सिंह सनावल और कोरिया से अवध बिहारी जायसवाल को जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्ति किया गया है।