सांसद रमेश बैस ने सोशल मीडिया पर दिया लोगों को जवाब, भाजपा और पीएम मोदी को लेकर कही ये बात…

सांसद रमेश बैस ने सोशल मीडिया पर दिया लोगों को जवाब, भाजपा और पीएम मोदी को लेकर कही ये बात...

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में लोकसभा चुनाव 2019 के चलते खलबली मची हुई है। वहीं, भाजपा के सभी सीटों पर नए प्रत्याशी उतारने की खबर ने राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी और बढ़ा दी है। इसके बाद से भाजपा के कई सांसद और कार्यकर्ता बगावती तेवर में नजर आने लगे हैं। कुछ भाजपा नेताओं ने बागी होकर चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सांसद रमेश बैस ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। बता दें सांसद रमेश बैस रायपुर सीट से 7 बार सांसद चुने गए हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट चुनावी मैदान में नहीे उतारने का फैसला लिया है।

Read More: सपना चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, हेमा मालिनी के खिलाफ उतर सकतीं है चुनावी मैदान में

सांसद रमेश बैस ने लिखा है कि मेरे पार्टी छोड़ने जैसी खबरें महज एक अफवाह है। ये भाजपा को कमजोर करने की साजिश है। बैस ने कहा कि सात बार सांसद चुने जाने के कारण लोकसभा के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। इसलिए टिकट कटने के मुद्दे पर समर्थकों द्वारा रोष व्यक्त किया जाना स्वाभाविक है। मेरा पूरा जीवन भाजपा और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित रहा है। अगर भाजपा के साथ नहीं जुड़ा होता तो शायद ही इतना लंबा मेरा राजनीति जीवन हो पाता। सिर्फ लोकसभा चुनावों का महासमर नही बल्कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए महाशक्तिशाली भारत की निर्माण की बेला है। आप समस्त शुभचिंतकों से निवेदन करता हूँ कि इस महासमर की बेला में आपसी सारे मतभेद मिटाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए पूर्ण रूप से जुट जाएं। आप सभी ने मुझे सात बार रायपुर लोकसभा का नेतृत्व सौंपा इस प्रेम का मैं सदैव ऋणी रहूंगा।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/fp0rnwoJuqc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>