रेलवे का मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सफाई ठेकेदार से मांगे थे 1.20 लाख रुपए

रेलवे का मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सफाई ठेकेदार से मांगे थे 1.20 लाख रुपए

  •  
  • Publish Date - April 30, 2020 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर: लॉक डाउन के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिविजन से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहां रेलवे के मुख्य स्वास्थ निरीक्षक को एसीबी की टीम ने रंगेहा​थों गिरफ्तार किया है। बताय जा रहा है कि मुख्य स्वास्थ निरीक्षक ने सफाई ठेकेदार से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी पहली किश्त लेते हुए रंगेहाथों एसीबी की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

Read More: 2019 वनडे वर्ल्ड के दौरान ऋषि कपूर ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर किए थे ये मजेदार कमेंट, शेयर किए थे फोटो

मिली जानकारी के अनुसार शुभांशीष सरकार खारुन रेल विहार स्थित ऑफिस में मुख्य स्वास्थ निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। शुभांशीष ने रेलवे में सफाई का काम करने वाले ठेकेदार से किसी काम को लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच डील हुई थी, तय डील के अनुसार सफाई ठेकेदार आज रिश्वत की पहली किश्त देने पहुंचा था। इसी बीच एसीबी की टीम वहां आ धमकी और उसने शुभांशीष सरकार को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: मजदूरों को लेकर जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने की घायल की मदद