रायपुर। ईओडब्ल्यू की टीम ने एक बार फिर नान दफ्तर में दबिश दी है। ईओडब्ल्यू की टीम में शामिल लगभग आधा दर्जन अधिकारियों ने आज फिर नया रायपुर स्थित नान के ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों को खंगालने में जुट गए। सभी अधिकारियों द्वारा नान घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
read more : रेलवे काउंटर से आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, 11 हजार के 6 तत्काल टिकट बरामद
नान घोटाले (nan ghotala chhattisgarh) को लेकर की जा रही इस छापेमार कार्रवाई में अधिकारी चना, चावल, पीली मटर दाल से रिलेटेड फाइल्स देख रहे हैं। बता दें कि इसके पहले भी 6 अगस्त को भी ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी थी। इससे पहले नान के दफ्तर में दबिश देकर घोटालों से जुड़ी कई फाइलों को जप्त किया गया था।
read more : पेड़ के साथ स्कूल बिल्डिंग पर गिरा बिजली का खंबा, करंट की चपेट में आने से 11 छात्र घायल
प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने बहुचर्चित नान घोटाला मामले में नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की मामले में जांच जारी है। अरोप है कि छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से चावल मिलों से लाखों क्विंटल घटिया चावल खरीदे गए और इसके लिए नेताओं और अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गई। राशन वितरण के ट्रांसपोर्टेशन में भी बड़ी रकम का घोटाला हुआ। (Raipur Latest News)