अमरजीत भगत का बड़ा बयान, कहा- साल 20-21 में धान खरीदी के लिए मंत्रिमंडल लेगी अंतिम निर्णय

अमरजीत भगत का बड़ा बयान, कहा- साल 20-21 में धान खरीदी के लिए मंत्रिमंडल लेगी अंतिम निर्णय

  •  
  • Publish Date - August 13, 2020 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर: खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने स्पष्ट किया है कि आगामी खरीफ फसलों के अंतर की राशि संबंध में फैसला मंत्रिमंडल लेगी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अलग-अलग उपसमिति है। आगामी वर्ष की धान खरीदी के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में बनी उपसमिति की अनुशंसा पर मंत्रिमंडल अंतिम निर्णय लेगी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार, आज फिर मिले 400 से अधिक मरीज

अमरजीत भगत ने कहा कि इस सीजन के लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अमरजीत ने कहा कि इस साल गिरदावली 1 अगस्त से 20 सितंबर तक और पंजीयन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक होगा।

Read More: ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को मिले करीब 70 लाख से ज्यादा डिसलाइक्स, बौखलाईं पूजा भट्ट ने ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात

राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में 10 अगस्त को हुई थी। बैठक में 2020-21 के लिए बारदाने खरीदी के लिए जुट कमिश्नर को पत्र भेजने और खरीफ वर्ष 2019 के तहत राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अंतर की राशि 1500 करोड़ 20 अगस्त को जारी करने का फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस साल राजीव किसान न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ की पहली किस्त 21 मई को दी जा चुकी है।

Read More: 17 अगस्त से शुरू होगा पंजीकृत किसानों का डाटा अपडेट करने का काम, सरकार ने जारी किया निर्देश