भोपाल, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में नवजात बच्चों के मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 48 घंटे फिर चार नवजातों की मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों पर अस्पताल में उपचार को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल बोले- ‘न्याय योजना’ से किसानों की अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार, केंद्र सरकार भी इस योजना को करे लागू
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शहडोल में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार का रवैया बेहद उदासीन है। जांच दल भेजने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति व लीपापोती की गई। मुख्यमंत्री की पांच दिन पूर्व की गयी समीक्षा बैठक व निर्देश के बावजूद मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है। बच्चों के समुचित इलाज के ना प्रबंध किए गए और ना आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए। कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस का जांच दल शहडोल भेजने का निर्णय लिया गया है जो मौके पर जाकर पीड़ित पक्षों से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट देंगे।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>शहडोल में मासूम बच्चों की मौत का आँकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है।<br>अभी तक 11 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है ?<br>सरकार का रवैया बेहद उदासीन। <br>जाँच दल भेजने के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति व लीपापोती की गयी।</p>— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1334764422712025088?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 4, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
Read More News: शहडोल में 6 मासूम बच्चों की मौत के बाद सीएम शिवराज ने की आपात बैठक, CMHO से ली पूरी रिपोर्ट, जांच के दिए निर्देश
अब तक 12 मासूमों ने गंवाई जान
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती तीन नवजातों की मौत बीते 12 घंटे के भीतर हो गई। इसके कुछ देर बाद अस्पताल में एक और मासूम की मौत हो गई। जिला अस्पताल में अब तक 12 बच्चों की मौत हो गई है।
Read More News: मुठभेड़ में ढेर हुआ तीन लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी, 5 पुलिसकर्मी भी हुए घायल
CM शिवराज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए हैं निर्देश
जिला अस्पताल में मौत के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। बता दें कि लगातार मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए। वहीं भोपाल की एक विशेष टीम शहडोल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस बीच आज बच्चों की मौत की संख्या बढ़ने से अस्पताल में हड़कंप मच गया।
Read More News: शराब के नशे में दूल्हे के दोस्तों ने कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन ने तोड़ दी शादी, दूसरे दिन अन्य युवक के साथ लिए 7 फेरे
बच्चों की मौत पर सवाल
शहडोल के जिला अस्पताल में एक के बाद एक हो रहे मासूम बच्चों के मौत के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे है। आखिर लगातार मौत के बाद भी जिम्मेदार लोग क्या कर रहे हैं, क्या जिला अस्पताल में कोई व्यवस्थाएं नहीं। हालत गंभीर थी तो रेफर क्यों नहीं किया गया। क्या इलाके में कोई बीमारी फैल रही है। हर साल सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए करोड़ों रुपए का बजट पास करती है। लेकिन इस तरह लगातार मौत के मामले सामने आना बेदह ही शर्मनाक है।
Read More News: बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, ऊर्जा मंत्री ने कहा- घाटों की नहीं हुई पूर्ति तो ले सकते हैं ये बड़ा फैसला