बीवी और बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद युवक बोला- दूसरे मर्द से करती थी बात और..

बीवी और बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद युवक बोला- दूसरे मर्द से करती थी बात और..

  •  
  • Publish Date - November 11, 2019 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

उज्जैन। शहर के संजय नगर में हुई मां और बेटे के कातिल को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति आरोपी अनिल यादव ने म​हिला और बेटे की बेहरमी से मौत के घाट उतारा है। आरोपी ने चरित्र शंका और मकान विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया है।

Read More News: खोखले साबित हो रहे महिला सुरक्षा के दावे, सालों से पेंडिंग हैं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की हजारों…

आपको बता दें कि आगर रोड स्थित संजय नगर की गली नंबर 2 में तीन दिन पहले चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने सरिता यादव उम्र करीब 40 साल और उसके बेटे अभय यादव उम्र करीब 19 साल की लाशें बरामद की थी। दोनों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली थी। पुलिस ने वारदात को लेकर पति पर आशंका जताई थी।

Read More News:युवक की गोली मारकर हत्या, दिन दहाड़े हुई वारदात से इलाके में पसरा …

जांच में ये भी पता चला था कि महिला ने अनिल यादव से दूसरी शादी कर ली थी और उसी के साथ संजयनगर में अपने बेटे अभय के साथ रहती थी। जबकि बेटा अभय कालेज में पढ़ाई करता था।

Read More News:थाने में पिटाई से व्यथित युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने पुलिस पर लग…

पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल यादव को शक था कि उसकी पत्नी सरिता पिछले कुछ दिनों से किसी और से संपर्क में थी और आये दिन झगड़ा करती थी। साथ ही मकान हड़पना चाहती थी। इसी के चलते उसने उसकी हत्या की प्लानिंग की और वारदात वाली रात एक चाकू लेकर घर गया और पत्नी सरिता यादव पर एक के बाद कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।

Read More  News:टीचर को हटाने की मांंग को लेकर पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, मचे ह..

आवाज सुनकर बेटा अभय बीच मे आ गया तो गुस्से में आकर उस पर कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया और रात को ही घर से बाइक उठाकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी जिसने आरोपी को तराना रोड स्थित एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ दो पूर्व के भी अपराध दर्ज हैं।