4 दिवसीय प्रवास पर सांसद का आज होगा आगमन, संगठन की बैठकों सहित 13 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

4 दिवसीय प्रवास पर सांसद का आज होगा आगमन, संगठन की बैठकों सहित 13 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - October 19, 2019 / 03:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर आज से छिंदवाडा में रहेंगे। सांसद नकुलनाथ अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अलावा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों मे 13 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। आज सांसद नकुल नाथ का आगमन स्थानीय हवाई पट्टी में 11:30 बजे होगा।

ये भी पढ़ें- परिवार वालों के साथ दीवाली नहीं मना पाएंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार न…

20 अक्टूबर को सांसद हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जिला सिवनी मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12: 15 बजे चौरई ब्लाक के ग्राम खुंटपिपरिया, दोपहर 1:20 बजे बिछुआ ब्लाक के ग्राम सिलोटाकला, 2:30 बजे उमरेठ ब्लाक के ग्राम मोठार में जनसभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह 3:30 बजे श्री नाथ नगर पालिक निगम द्वारा ग्राम सोनपुर मे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। वे 21 अक्टूबर को सांसद 11: 30 बजे मोहखेड ब्लाक के ग्राम जाम, दोप 12: 45 बजे तामिया, 2 बजे हरई ब्लाक के ग्राम बटकाखापा, अपरान्ह 3:15 बजे अमरवाडा ब्लाक के ग्राम पेठदेवरी एवं सायं 4:15 बजे सिंगोडी के ग्राम पिपरियागुमानी मे जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के कैशियर- एकाउंटेट समेत कई कर्मचारियों के घर आयकर का छापा…

दौरे के अंतिम दिन सांसद नकुल नाथ प्रातः 11 बजे परासिया ब्लाक के ग्राम झुर्रे, दोपहर 12:15 बजे दमुआ, 1:30 बजे पांढुर्णा ब्लाक के ग्राम नांदनवाडी एवं 2:45 बजे सौसर ब्लाक के ग्राम पिपलानारायणवार मे आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/GGl8YWvR4ac” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>