राजिम । कहते हैं कि बुढ़ापा सबसे बड़ा रोग है,जब शरीर चलना फिरना बंद कर देता है तो बुजुर्गों को हर चीज के लिए सहारे की जरुरत पड़ती है। कुछ लोगों को सहारा मिल जाता है और कुछ लोग इतने स्वाभिमानी होते हैं कि मर जाते हैं पर किसी के आश्रित होना पसंद नहीं करते। आरंग के ग्राम निसदा की घटना कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश करती है। यहां बीमारी से परेशान एक वृद्ध दम्पत्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। अटल नगर के राखी थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रु के रहने वाले 80 वर्षीय बुधारू भण्डारी शारीरिक बीमारी और उनकी 75 वर्षीय पत्नी लहाबती लकवे से पीड़ित थीं । दोनों की लाश निसदा के रेल्वे ट्रैक नंबर 41/6 और 41/7 के मध्य क्षत-विक्षत हालत में मिली है।
ये भी पढ़ें- अफजल गुरु के बेटे गालिब को मेडिकल पढ़ाई के लिए चाहिए पासपोर्ट ,सेना के जवानों ने दिया
पुलिस के अनुसार दोनों सुबह अपने गाँव से किसी जान-पहचान के ड्राईवर की गाड़ी में निसदा आये और यह कहते हुए उतर गए कि यहां उन्हें कोई परिचित लेने आएगा, लेकिन कुछ घंटों बाद लोगों ने दोनों की लाश देखी । आरंग पुलिस ने लाशों की शिनाख्त कर परिजनों को को सूचना दी। पुलिस ने हत्या की किसी घटना से इंकार किया है, लाशों का पंचनामा और पीएम की कार्यवाही करते हुए शवों परिजनों को सौंप दिया है।