राजिम । फिंगेश्वर के ग्राम सेंदर में 1 साल की बच्ची की पानी से भरे बाल्टी में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्रामीण संतराम साहू की बेटी धात्रि घर के आंगन में खेल रही थी।
ये भी पढ़ें- 29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षाएं, एक …
बच्ची का मजदूर पिता संतराम गांव में चल रहे मनरेगा काम में गया हुआ था, जबकि बच्ची की मां अन्य काम में व्यस्त थी, इधर धात्रि खेलते-खेलते आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी में जा गिरी, जब तक उसकी मां को इस बात का पता चलता उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- जीरम कांड की जांच पर पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- आपके पास सबूत है तो …
बावजूद इसके बच्ची के पिता और चाचा आनन फानन उसे फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से समूचे ग्राम में मातम पसरा हुआ है।