लद्दाख में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत, आज गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

लद्दाख में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत, आज गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

देवास । चिड़ावद गांव के रहने वाले सेना के एक जवान की लद्दाख में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 13 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान जवान को हार्ट अटैक आया था। जवान मुकेश पटेल का शव आज देर शाम तक पैतृक गांव चिड़ावद पहुंच सकता है। जहां जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी गिरफ्तार, डेयरी घोटाले के मामले में का…

गांव में शोक का माहौल है। देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी देर रात चिड़ावद पहुंचे हैं और परिजनों को सांत्वना दी, सांसद ने अंत्येष्टि स्थल की व्यवस्था भी देखी।

ये भी पढ़ें-‘मीटू ‘ मुहिमः अदालत प्रिया रमानी के खिलाफ अकबर के मामले की अंतिम स..

बता दें कि शहीद जवान के परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। मुकेश 1996 में देश सेवा के लिए आर्मी में भर्ती हुए थे, मुकेश की पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई। मुकेश  कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गांव आए थे, इसके बाद उन्होंने वापसड्यूटी ज्वाइन की थी।