नैक की तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी में 221 फैकल्टी की कमी

नैक की तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी में 221 फैकल्टी की कमी

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 07:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

इंदौर। नैक की टीम जल्द ही इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में निरीक्षण के लिए आने वाली है। ऐसे में यूनिवर्सिटी इस बार ए प्लस ग्रेड के लिए लगातार काम कर रही है। यूनिवर्सिटी में 221 फैकल्टी की नियुक्ति होना अभी बांकी है। साक्षात्कार का दौर यूनिवर्सिटी में चल रहा था। लेकिन आचार संहिता के चलते अब साक्षात्कार में चयनित हुए प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें: विधायक रामेश्वर शर्मा को HC का नोटिस, 4 सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

दरअसल यूनिवर्सिटी के पिछले कई सालों से 221 पद खाली है। नैक के दौरे तक खाली पदों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने कांट्रेक्ट फैकल्टी रखने की तैयारी की थी। जिसको लेकर कई साक्षाकार भी हुए, लेकिन ज्वाइन कराने के पहले ही आचार संहिता लग गई।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पति-पत्नी सेवारत जगहों पर करा सकेंगे तबादला, शासन को आदेश जारी

फिलहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है ऐसे में यूनिवर्सिटी के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। यूनिवर्सिटी के कुलपति अब नैक दौरे से पहले राजभवन और निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर विशेष अनुमति लेने पर विचार कर रहे है।