कुख्यात आपराधी खुर्शीद कुरैशी सहित 10 को फांसी की सजा, बैग कारोबारी की हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला

कुख्यात आपराधी खुर्शीद कुरैशी सहित 10 को फांसी की सजा, बैग कारोबारी की हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 09:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

आरा: बिहार के भोजपुर जिले में एक आदालत ने 2018 में हुई एक बैग कारोबारी की हत्या के मामले की डिजिटल सुनवाई करते हुए कुख्यात अपराधी खुर्शीद कुरैशी समेत 10 अभियुक्तों को फांसी की सजा तथा एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Read More: दो युवकों ने किया नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला, एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दूबे ने बताया कि एडीजे (9) मनोज कुमार की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई करते हुए 2018 में बैग कारोबारी इमरान की हत्या के मामले में सोमवार को कुख्यात अपराधी खुर्शीद कुरैशी समेत 10 अभियुक्तों को फांसी तथा एक-एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनायी। भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में छह दिसंबर 2018 को इमरान की दिनदहाड़े बीच बाजार हत्या कर दी गयी थी।

Read More: 14 जून: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी, बॉलीवुड के दोस्तों ने कहा “जो खालीपन तुम छोड़ गए थे वह अब भी है”