Publish Date - February 6, 2025 / 10:54 AM IST,
Updated On - February 6, 2025 / 11:11 AM IST
MP Transfer News | Source : File Photo
चंडीगढ़: IAS Transfer Latest News हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। यहां एक साथ 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सभी अधिकारियों को नए पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। तबादले और नियुक्ति को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है।
IAS Transfer Latest News आदेश के तहत कई जिलों के आयुक्त और विभिन्न विभागों के डायरेक्टर जनरल को बदल दिया है। साथ ही, कई शहरों की सिटी मजिस्ट्रेट के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। इस फेरबदल के तहत कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में नए बदलाव और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना आधिकारिक भिवानी पद पर भेजा गया है। जिला नगर आयुक्त भिवानी पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
हर्षित कुमार को आयुक्त नगर निगम सोनीपत और जिला नगर आयुक्त सोनीपत पद पर नियुक्त किया गया है।
राहुल मोदी को जिला नगर आयुक्त रेवाड़ी बनाया गया है।
सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मत्स्य विभाग आयुक्त एवं सचिव पद पर अमनीत पी कुमार को नियुक्त किया गया है। उन्हें आयुक्त एवं सचिव अभिलेखागार विभाग पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
आशिमा बराड़ को सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं सचिव पद पर भेजा गया है। इसके अलावा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया है।
फूल चंद मीना को रोहतक आयुक्त और मण्डल पद पर नियुक्त किया गया है।
शेखर विद्यार्थी को अतिरिक्त महानिदेशक, अग्निशमन विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सौंपा गया है।
दुष्मंत कुमार बहरा को परिवहन आयुक्त और परिवहन विभाग सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अंशज सिंह को महानिदेशक, स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय विभाग प्रबंधन संस्थान और अंबाला मंडल आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।
विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान आयुक्त और आबकारी एवं कराधान विभाग के विशेष सचिव पद का प्रभार सौंपा गया है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API