एकसाथ निलंबित कर दिए गए 14 कर्मचारी, 21 कर्मचारियों को भेजा गया नोटिस

एकसाथ निलंबित कर दिए गए 14 कर्मचारी, 21 कर्मचारियों को भेजा गया नोटिस

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 08:15 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 08:16 PM IST

जम्मू : 14 employees suspended : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने के कारण 14 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और कुछ राजपत्रित अधिकारियों समेत 21 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुंछ के उपायुक्त (डीसी) इंदरजीत ने जिले में जल शक्ति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और उद्यान विभागों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के बाद अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

Read More : Namrata Malla New Sexy Video: अपनी कजरारी आंखों से Namrata Malla ने लूटा सबका दिल, फैंस ने कहा- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं

अधिकारी ने कहा कि आम लोगों और पंचायती राज संस्थानों की ओर से शिकायतें मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से सभी सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ताहिर मुस्तफा मलिक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। अधिकारी ने कहा, “अनुपस्थित रहने वालों ने न तो अवकाश की मंजूरी ली थी और न ही क्षेत्र के दौरे के लिए कोई आवाजाही पंजी बना रखी थी। इसके अलावा, महत्वपूर्ण कार्यालयों के कुछ विभाग प्रमुख अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों और क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के ठिकाने से अनजान थे। इसके अलावा कुछ विभाग प्रमुख खुद कार्यालय समय के दौरान अनुपस्थित पाए गए।”

Read More : Akshaya Tritiya 2023: इस अक्षय तृतीया फ्री में मिल रहा सोना, जानिए आप कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

14 employees suspended : उन्होंने कहा कि पुंछ के अतिरिक्त उपायुक्त ने विभाग प्रमुखों सहित दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की। अधिकारी ने कहा कि समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए, उपायुक्त ने 14 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया। आदेश में एचओडी को एक सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें