पुलवामा मुठभेड़ में जैश कमांडर सहित 2 आतंकवादी ढेर, IED बनाने में एक्सपर्ट था यासिर

Two Jaish-e-Mohammed militants killed in encounter in Pulwama पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

श्रीनगर, एक दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकवादी कमांडर यासिर पर्रे और एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- आज से फिर करवट लेगा मौसम! इन संभाग और जिलों में बारिश की चेतावनी

मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।’’

पढ़ें- होमगार्ड जवानों को भी मिलेगा भोजन भत्ता, इस सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक पर्रे जेईएम का कमांडर और आईईडी का जानकार था।

पढ़ें- कोरोना की मार से भारतीय अर्थव्यवस्था को बाहर निकाल लाई मोदी सरकार? कोविडकाल से पहले की GDP से ज्यादा हुई विकास दर 

आईजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर और आईईडी का जानकार यासिर पर्रे तथा विदेशी आतंकवादी फुरकान को मार गिराया गया। दोनों कई आतंकवादी मामलों में शामिल थे। एक बड़ी सफलता।’’

पढ़ें- बुआ-बबुआ फेसबुक पेज पर बवाल.. CEO मार्क जुकरबर्ग सहित 49 के खिलाफ केस दर्ज