IPS Transfer List/ Image Credit: IBC24 File
इंफाल: IPS transfer in manipur, मणिपुर में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों सहित 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए तथा उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए। यहां एक आधिकारिक अधिसूचना में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि महानिरीक्षक (नारकोटिक्स एवं सीमा मामले) निंगशेन वोरंगम को आईजीपी (जोन 2) का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
उप महानिरीक्षक (रेंज 2) जोगेश्वर हाओबिजाम को डीआईजी (सशस्त्र पुलिस-1) के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि डीआईजी (सशस्त्र पुलिस-1) हीरोजीत मेइती को डीआईजी (सशस्त्र पुलिस-2) के पद पर नियुक्त किया गया है।
डीआईजी (रेंज 1) और डीआईजी (सशस्त्र पुलिस 2) की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अधिकारी एम. प्रदीप सिंह को डीआईजी (खुफिया) के अलावा डीआईजी (रेंज 2) के पद पर भी तैनात किया गया है।
इंफाल पूर्व के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश बलवाल को डीआईजी (रेंज 3) के अलावा डीआईजी (रेंज 1) का नया प्रभार दिया गया है जबकि थौबल के एसपी रहे आईपीएस अधिकारी शिवानंद सुर्वे को इंफाल पूर्व का एसपी नियुक्त किया गया है।
कांगपोकपी के एसपी मनोज प्रभाकर को थौबल का एसपी नियुक्त किया गया है जबकि अभिनव को कांगपोकपी का एसपी बनाया गया है।
चूड़ाचांदपुर के एसपी पी पांडे को सेमी रामरोर के स्थान पर जिरीबाम का एसपी बनाया गया है जबकि रामरोर को 7वीं भारतीय रिजर्व बटालियन का सीओ बनाया गया है।
बिष्णुपुर एसपी के रविकुमार सिंह को 6वीं मणिपुर राइफल्स का सीओ बनाया गया है जबकि 6वीं मणिपुर राइफल्स के सीओ टी शांगकर देबा को बिष्णुपुर का एसपी नियुक्त किया गया है।
read more: शेयर बाजार में तेजी लौटी, रिलायंस, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 398 अंक चढ़ा
read more: टीसीएस का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 1.4 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये पर