Jammu-Kashmir Road Accident News: घाटी में हुआ भीषण हादसा, चार लोगों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Jammu-Kashmir Road Accident News: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 07:26 AM IST

CG Naxal News. Image source: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
  • इस सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

Jammu-Kashmir Road Accident News: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के  बडगाम में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार डंपर और यात्री वाहन के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा वाटरवानी-बडगाम रिंग रोड पर हुआ। अधिकारियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि सूमो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव शुरू किया।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एलजी सिन्हा ने जताया दुख

Jammu-Kashmir Road Accident News:  हादसे को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, बडगाम में हुए दुखद सड़क हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान से अत्यंत दुःखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

सीएम अब्दुला ने जताया शोक

Jammu-Kashmir Road Accident News: मुख्यमंत्री उमर ने भी बडगाम में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जिसमें कई लोगों की जान जाने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की। जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने एक ट्वीट जारी किया है।

इन्हे भी पढ़ें:-