हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 07:54 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 07:54 PM IST

शिमला, 27 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो गई है और 410 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आपातकालीन संचालन केंद्र ने यह जानकारी दी।

केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 21 लोगों की मौत ऊंचाई से गिरने, 18 की डूबने, सांप के काटने व करंट लगने से आठ-आठ जबकि एक की मौत अचानक आई बाढ़ के कारण हुई। आंकड़ों के मुताबिक, भूस्खलन या बादल फटने से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

केंद्र ने बताया कि करीब 100 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 172 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि बागवानी विभाग को 139 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

शिमला मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक राज्य के आठ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया जबकि दो अगस्त तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण बागानों, खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और ‘कच्चे’ मकानों को नुकसान पहुंचने और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन