नई दिल्लीः Bihar Assembly Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। निर्वाचन आयोग ने बताया कि बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं। इसके अलावा 14 हजार शतायु मतदाता यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भी मतदान के पात्र हैं। आंकड़ों के अनुसार 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।
Bihar Assembly Election Date: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। इसके कर्तव्य को 2 फेज में निभाती है। पहला चरण वोटर लिस्ट बनाना, दूसरा वोटिंग कराना, 25 जून 2024 से SIR के तहत मतदाता सूची अपडेट कराई गई। 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची अपडेट करके सभी राजनीतिक दलों को दी गई। सभी दलों को क्लेम और ऑब्जेक्शन की समय दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 30 सितंबर को फाइनल लिस्ट (मतदाता सूची) पब्लिश की गई है। अभी भी कोई गलती रह गई हो तो जिला अधिकारी के पास अपील की जा सकती है। साथ ही किसी का नाम छूटा हो तो नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक नाम जुड़वा सकता है। इसके बाद कोई भी नाम नहीं जोड़ा जा सकता है। आयोग की पूरी टीम और तीन आयुक्तों ने बिहार का दौरा किया।
आपको बता दें कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। 28 अक्टूबर 2020 को पहले चरण, 3 नवंबर 2020 को दूसरे चरण और 7 नवंबर 2020 को तीसरे चरण में चुनाव संपन्न हुए थे। मतगणना 10 नवंबर 2020 को हुई थी. 2020 का चुनाव तीन चरणों में कराना इसलिए जरूरी माना गया था क्योंकि शुरुआत में राज्य के कुछ हिस्सों में नक्सली और सुरक्षा संबंधी परेशानियां थीं