SMS Hospital Fire News: सवाई मानसिंह अस्पताल आगजनी हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 8 लोगों की हुई मौत, सरकार ने बनाई जांच समिति

SMS Hospital Fire News: सवाई मानसिंह अस्पताल आगजनी हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 8 लोगों की हुई मौत, सरकार ने बनाई जांच समिति

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 10:13 AM IST

SMS Hospital Fire News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में बीती रात लगी आग।
  • अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी थी आग।
  • आग लगने से अब तक 8 लोगों की हुई मौत।

SMS Hospital Fire News: जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित राज्य के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी में 6 मरीजों के मरने की खबर मिली थी, लेकिन बाद में मौत का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया।इस मामले में अब भजनलाल शर्मा सरकार ने जांच कमेटी गठित की है, जो पता लगाएगी कि आग कैसे लगी और 8 लोगों की मौत की जिम्मेदारी किसकी है?

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में विसर्जन जुलूस के दौरान भयानक हादसा… हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो की मौत, मंत्री राकेश सिंह पहुंचे अस्पताल 

जांच कमिटी का नेतृत्व करेंगे इकबाल खान

SMS Hospital Fire News: भजनलाल सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि, घटना में जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। समिति की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे। यह समिति आग के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया, ट्रॉमा सेंटर और एसएमएस अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था, आग लगने की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा और निकासी और भविष्य में ऐसी आग की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अस्पताल को सुरक्षित रखने के उपायों की जाँच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Date: बिहार चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या हो सकती है मतदान और रिजल्ट की संभावित तारीख

चश्मदीद ने बताई हादसे की कहानी

SMS Hospital Fire News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस हादसे में 25 वर्षीय पिंटू नाम के एक मरीज की भी मौत हो गई है। पिंटू के रिश्तेदार ने बताया कि, रविवार रात 11.20 बजे के करीब जब आईसीयू में धुआं उठता दिखा, तो उन्होंने डॉक्टर्स को इस बात की जानकारी दी और कहा कि मरीजों को तकलीफ हो सकती है। समय के साथ यह धुआं बढ़ता चला गया.

चश्मदीद ने आरोप लगाया कि धुआं बढ़ने पर डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ नीचे कंपाउंड में चले गए और मरीजों को छोड़ दिया। इसके बाद धुआं इतना बढ़ गया कि मरीजों को वहां से हटाना मुश्किल हो गया। फिर भी किसी तरह लोगों ने मिलकर 4-5 पेशंट्स को बाहर निकाला। इनमें से एक पिंटू भी था, जिसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने से कितने लोगों की मौत हुई है?

इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

सवाई मानसिंह अस्पताल में आग किस वार्ड में लगी थी?

आग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी थी।

सवाई मानसिंह अस्पताल हादसे की जांच कौन कर रहा है?

सरकार ने एक जांच समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे।

सवाई मानसिंह अस्पताल हादसे के चश्मदीदों ने क्या आरोप लगाए हैं?

चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि आग और धुआं बढ़ने पर डॉक्टर्स और स्टाफ मरीजों को छोड़कर बाहर चले गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

सवाई मानसिंह अस्पताल हादसे के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

सरकार ने जांच समिति बनाकर आग के कारण, सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों की जांच कराने का आदेश दिया है।