यहां की सरकार ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल, इन नए चेहरों को कैबिनेट में मिली जगह

यहां की सरकार ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल, इन नए चेहरों को कैबिनेट में मिली जगह! 9 new ministers have been given place in the cabinet

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कोलकाता। 9 new ministers have been given पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। उन्होंने अपने कैबिनेट में 9 नए मंत्रियों को जगह दी है। जिसमें बाबुल सुप्रियो को भी मंत्री बनाया गया है। आज ही ममता बनर्जी की नई मंत्रिपरिषद में बाबुल सुप्रियो समेत नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश 

मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ला गणेशन ने बाबुल सुप्रियो के अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। कैबिनेट विस्तार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी नेता बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं, तजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Read More: सोने चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जाने क्या है आज का ताजा भाव 

9 new ministers have been given बता दें कि 2011 में टीएमसी की सत्ता आने के बाद पहली बार इतना बड़ा फेरबदल हुआ है। पिछले साल राज्य में तीसरी बार सत्ता में तृणमूल के लौटने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल ऐसे समय क‍िया गया। ममता सरकार ने फेरबदल ऐसे समय में किया है। जब टीएमसी में मंत्री रहे पार्थ चैटर्जी की वजहों से घिरी हुई है।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें