अयोध्या (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) अयोध्या के राम मंदिर परिसर में कथित तौर पर नमाज पढ़ने की कोशिश करने के आरोप में कश्मीर निवासी अहमद शेख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कश्मीर निवासी अहमद शेख (55) को हिरासत में ले लिया गया, जिसने कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाले राम मंदिर परिसर के अंदर नमाज पढ़ने का प्रयास किया और रोके जाने पर नारे लगाए।
पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे के अनुसार आरोपी की पहचान कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी अहमद शेख के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अहमद दिन के समय मंदिर परिसर में दाखिल हुआ, मंदिर के दर्शन किए और बाद में सीता रसोई क्षेत्र के पास बैठ गया जहां वह कथित तौर पर नमाज पढ़ने की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने उसकी हरकतों को देखा और तुरंत हस्तक्षेप किया, जिसके बाद मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों का दावा है कि रोके जाने पर उसने कथित तौर पर नारे लगाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेख के परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और अपने दावे के समर्थन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के मेडिकल रिकॉर्ड भी साझा किए हैं।
जांच और खुफिया एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके इरादे का पता लगाया जा सके और उसकी यात्रा संबंधी विवरणों की भी पुष्टि की जा सके। पुलिस उसके अयोध्या यात्रा का उद्देश्य और इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की संभावना को लेकर भी छानबीन कर रही है।
प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस को उसके पास से काजू और किशमिश जैसी वस्तुएं मिलीं। सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह अजमेर जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुफिया एजेंसियां घटना के मद्देनजर राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं। जिला प्रशासन और राम मंदिर न्यास ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष